Site icon Raj Daily News

पायलट ने विधायक कोष से 85 लाख स्वीकृत किए:अलग-अलग जगह विकास कार्यो के लिए दी स्वीकृति, लोगों को और ज्यादा मिलेगी सुविधा

1003284580 1749462516 odfmgz

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक स्थानीय विकास कोष से 85 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। पायलट ने इन कार्यों की स्वीकृति जारी करवाने पर टोंक के पीसीसी सदस्य सउद सईदी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, टोंक प्रधान सुनीता गुर्जर, जिला संगठन महासचिव दिनेश चौरसिया, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद बेग, कैलाशी देवी मीणा सहित स्थानीय सरपंचगण, पार्षदगण, जिला परिषद् सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यो ने खुशी जाहिर की है।

Exit mobile version