budget common cover 1720526844 rikGcv

बजट में उदयपुर जिले में एक वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय खोलने, बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और शहर में इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन की घोषणा की गई। भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार का बजट डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी सदन में पेश कर रही है। उदयपुर जिले को लेकर कई घोषणाएं की गई। उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को नि:शुल्क जमीन देने की घोषणा की गई। इसके अलावा वल्लभनगर विधानसभा में भी एक पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। उदयपुर में फ्लाईओवर और एलिवेटेड यहां बनेंगे मंदिरों के विकास और इको सेंसेटिव जोन के लिए ये शिक्षा के लिए ये दिया
नेहरू पार्क पर दी राशि उप तहसील को तहसील में प्रमोट किया ​उदयपुर में चिकित्सा सुविधा के लिए आवास के बारे में जाने यहां औद्योगिक क्षेत्र दिए उदयपुर-सलूंबर की इन सड़कों और डीपीआर पर पैसा दिया जानिए सिटी स्टेशन वाली एलिवेटेड रोड के बारे में उदयपुर शहर में एलिवेटेड रोड को लेकर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने प्रस्ताव दिया था। इसके तहत सिटी रेलवे स्टेशन से कलेक्टर निवास तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए राज्य सरकार से बजट में 58 करोड़ रुपए की मांग रखी थी तो बाकी पैसा 75-75 करोड़ रुपए उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम दे देगी। बजट में एलिवेटेड रोड के डीपीआर की बात की गई और उसके लिए पांच करोड़ का प्रोविजन किया जबकि इसके लिए तो धन मांगा गया था। बजट चर्चा में ये मुददा वापस जनप्रतिनिधियों की और से वापस उठाया जाएगा।

बजट में उदयपुर को क्या मिला, पढ़िए… एयरपोर्ट पर यूडीए खर्च करेगा नि:शुल्क जमीन का पैसा उदयपुर एयरपोर्ट के विकास को लेकर भूमि नि:शुल्क की घोषणा की गई है। बता दें कि एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस भूमि के अधिग्रहण पर करीब 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी, जो उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वहन की जाएगी। अक्टूबर तक उदयपुर को 50 ई-बसें मिलेंगी आज बजट में दीया कुमारी ने उदयपुर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की। बता दें कि उदयपुर में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत उदयपुर को 50 बसें मिलेंगी। उदयपुर को बसें अक्टूबर तक मिलने की संभावना है। वर्तमान में उदयपुर सिटी में 24 डीजल संचालित सिटी बसें 7 प्रमुख रूटों पर चलती हैं। 50 ई-बसों के मिलने बाद शहरी क्षेत्र, उपनगर क्षेत्र और पैराफेरी एरिया के रूटों पर भी इन बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है। 10 संकल्पों के साथ की बजट की शुरूआत दीया कुमारी ने बजट की शुरुआत में राज्य सरकार के दस संकल्पों के साथ की। उन्होंने कहा खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply