Site icon Raj Daily News

पार्क में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार:बच्ची की शिकायत पर मां ने दी थाने में रिपोर्ट, पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया

चित्रकूट इलाके में पार्क में खेलने गई बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी इमरान गिरधारीपुरा का रहने वाला है। थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि इस संबंध में एक महिला ने 7 जुलाई को रिपोर्ट दी कि उनकी बेटी और भतीजी पार्क में खेलती है। जहां पर कुछ उत्पाती युवक बैठे रहते है। जो बच्चियों को बातों में फंसाकर गलत हरकतें करते है। बच्चियों का अपहरण करने का प्रयास भी किया। एक बच्ची की उम्र 15 साल और दूसरी की उम्र 12 साल बताई गई। रिपोर्ट मिलने के बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया। जिस के बाद पुलिस टीम ने एक युवक को डिटेन किया। आरोपी की पहचान होने पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार की गई। जांच में सामने आया है कि ये लोग थाना इलाके में स्थित पार्क में बैठ कर बच्चियों के साथ गलत हरकत करते हैं। गिरफ्तार आरोपी के साथ उसके कुछ साथी भी है जिनकी तलाश की जा रही हैं। वहीं पार्क में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं।

Exit mobile version