पाली में सोमवार शाम को नशे में गाड़ी चलाने और हंगामा करने पर पार्षद तेजाराम भायल के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की और उनकी गाड़ी जब्त की।
ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी अनिता रानी ने बताया कि सोमवार शाम को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति नशे में गाड़ी चला रहा है और रूपरजत विहार के बाहर जहां शादी है वहा हंगामा कर रहा है। इस पर थाने से ASI ओमप्रकाश चौधरी मयजाप्ते को मौके पर भेजा। जिनसे समझाइश की लेकिन मामला शांत करवाया। पार्षद को शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में मोटर व्हीक्ल एक्ट में गिरफ्तार कर थाने से जमानत पर रिहा किया और गाड़ी जब्त की।
