पाली रेलवे स्टेशन के पास स्थित उम्मेद मिल में रविवार की दोपहर एक सेक्शन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेज हो गई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार, पाली के उम्मेद मिल में एक सेक्शन में धागा बनाने के लिए रॉ मैटेरियल रखा हुआ था, जिसमें दोपहर को अचानक आग लग गई। इसके बाद अफरा- तफरी मच गई और पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार- आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।