Site icon Raj Daily News

पाली के डेंडा गांव में भरा साल का अंतिम मेला:मेले में लगी है ग्रामीणों की भीड़, किसानों को मिलते है खेती में काम आने वाले उपकरण

pali11 1751006657 7ynguV

पाली में डेंडा में भैंरूनाथ जी का मेला भरा गया। जो इस साल का आखिर मेला माना जाता है। बरसात के समय आयोजित होने वाले इस मेले में आस-पास के कई गांवों के ग्रामीण पहुंचते है। जिन्हें मेले में वाजिब दाम पर खेती में काम आने वाले उपकरण मिल जाते है। ऐसे में इस मेले का डेंडा और उसके आस-पास के गांवों के ग्रामीणों के लिए खासा महत्व है। मेले में ग्रामीण भैंरूजी के दर्शन कर परिवार की खुशहाली के साथ ही अच्छी फसल होने की कामना करते है।

Exit mobile version