pali05 1751435230 b7diHH

पाली शहर सहित जिले भर में बुधवार अलसुबह से कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बरसात का दौर जारी है। पाली शहर में दोपहर 12 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। सुबह करीब 4 बजे से रिमझिम बरसात हो रही है।
इसी तरह जिले के बाली, देसूरी, सोजत, सादड़ी, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, रानी क्षेत्र में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन-चार दिन जिले में बरसात होने की सम्भावना है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक नया मानसूनी सिस्टम सक्रिय हुआ है जो पाली जिले की ओर से तेजी से बढ़ रहा है।
जिले के अरावली क्षेत्र में अगले 2 दिनों तक अच्छी बरसात होने की संभावना है। जिले के सोजत में अच्छी बरसात होने से सड़कों पर पानी का रेला बहता नजर आया। मारवाड़ जंक्शन के राणावास सहित आस-पास क्षेत्र में सुबह से ही अच्छी बरसात हो रही है। नदी को पीली चुनरी ओढ़ाकर पूजा-अर्चना की
अरावली पर्वतमाला क्षेत्र के दोरनड़ी, करमावास पट्टा,बांसिया, गुड़िया स्टेशन, उदेशी कुआं ,रायरा कलां, सिंगपुरा,बीजा गुड़ा, सहित आसपास गांवों में सुबह 4 बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह 7 बजे तेज मूसलाधार बरसात शुरू हुई जो 11 बजे तक जारी है। अच्छी बरसात से सोजत क्षेत्र के नौ पुलिया बगड़ी नगर लीलड़ी नदी में पानी की आवक होने से नदी देखने ग्रामीण पहुंचे। कुछ महिलाओं ने नदी को पीली चुनरी ओढ़ाकर पूजा-अर्चना भी की। सोजत में जोरदार बरसात
बुधवार सुबह से सोजत तहसील क्षेत्र में अच्छी बरसात हो रही है। लीलड़ी नदी में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। सोजत के बाजार की सड़कों पर पानी बह रहा है। चंडावल सहित आस-पास के गांवों में भी जोरदार बरसात हो रही है। 24 घंटे में देसूरी में सर्वाधिक 242 एमएम बरसात
पिछले 24 घंटों की बात करें तो पाली में देसूरी में सर्वाधिक 242 एमएम बरसात दर्ज की गई है। इसी तरह पाली में 84 एमएम, बाली में 124 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 118 एमएम, सोजत में 88 एमएम, जैतारण में 102 एमएम, रोहट में 77 एमएम, सुमेरपुर में 118 एमएम और रानी में 186 एमएम बरसात दर्ज की गई।

Leave a Reply