प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। वित्त मंत्री ने पाली जिले को कई सौगात दी। सबसे बड़ी सौगात यह कि पाली को नगर परिषद से नगर निगम बनाया दिया गया है। इसके अलावा पाली में 95 करोड़ की लागत से मिल्क-पाउडर प्लांट बनाया जाएगा। इसके अलावा जवाई बांध लेपर्ड संरक्षण रिजर्व को अब ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाएगा। साथ ही सांडेराव, देसूरी में ट्रोमा वार्ड और मारवाड़ जंक्शन में ITI कॉलेज खोलने, सोजत के उप जिला हॉस्पिटल को जिला हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है। बजट को लेकर कईयों ने अपनी राय देते हुए अच्छा बताया तो कुछ ने इसे घोषणाओं का पिटारा बताया। जिसमें से ज्यादातर घोषणाएं पूरी नहीं होगी। जोधपुर एवं पाली शहर को पेयजल आपूर्ति के लिए जवाई बांध से जोधपुर तक चरणबद्ध रूप से 3 वर्षों में 194 किलोमीटर लम्बी क्षतिग्रस्त फीडर नहर का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की गई। जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन ईको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा
पाली जिले के सुमेरपुर के निकट स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। क्रिकेट सचिन तंदूलकर, फिल्म स्टार कैटरिना-विक्की कौशल, आलिया-रणवीर कपूर, अल्लू अर्जुन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई सेलेब्रिटी यहां लेपर्ड देखने आ चुके है। बता दे कि जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिए में करीब 50 लेपर्ड है। जो सुबह-शाम के समय सैलानियों को यहां खुले में पहाड़ियों पर घूमते नजर आ जाते है। ऐसे में देश भर से पर्यटक यहां लेपर्ड का दीदार करने आते है। पर्यटकों के रूकने के लिए यहां कई होटल भी विकसित हुए है। जिससे स्थानी लोगों को रोजगार मिला है। वही इको टूरिज्म के रूप में इसे विकसित करने पर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सांडेराव में ट्रॉमा वार्ड की घोषणा पहले भी हो चुकी हैं
बजट में सांडेराव पर ट्रॉमा वार्ड विकसित करने की घोषणा की गई है। सांडेराव निवाासी केकू ने बताया कि गत कांग्रेस सरकार में भी यह घोषणा की गई लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। ऐसे में फिर बजट में इसे अब बीजेपी सरकार ने रिपिट किया है। हाईवे पर सांडेराव के पास एक्सीडेंट बहुत होते है। इसलिए ट्रोमा वार्ड विकसित होता है तो कई घायलों को समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकेगी। मारवाड़ जंक्शन में ITI कॉलेज खुलने से युवा बनेंगे सक्षम
मारवाड़ जंक्शन के पार्षद कल्पेश जैन का कहना है कि मारवाड़ जंक्शन में ITI कॉलेज खुलेगा तो युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम होने में सहयोग मिलेगा। उन्हें आईटीआई करने पाली व अन्य शहर नहीं जाना पड़ेगा और आईटीआई से मारवाड़ जंक्शन की वेल्यू भी बढ़ेगी। पाली के लिए यह बड़ी घोषणाएं हुई ये भी पढ़ें…
हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा:राजस्थान में सस्ती होगी CNG; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, कर्मचारियों-महिलाओं को सस्ता लोन मिलेगा भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।(पूरी खबर पढ़िए)