राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से बीकानेर अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को पाली का जैसलमेर से मुकाबला हुआ। रोमांचिक मैच में पाली ने जैसलमेर को 5 रन से हराया। पाली टीम की जीत में नरेश विश्नोई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनहोंने 62 रनों की पारी रखने के साथ ही टीम के लिए 3 विकेट भी लिए। बुधवार को पाली का मुकाबला बांरा से होगा। जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि पाली और जैसलमेर का मैच बीकानेर के सार्दुल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। टॉस जीतकर पाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नरेश विश्नोई के 62, चंद्रपाल सिंह के 24 रन, विशाल नाथ के नाबाद 29 रनों के योगदान की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रनों के स्कोर ही खड़ा किया। जवाब में जैसलमेर के ओपनर बल्लेबबाज आदित्य लूना ने 52 और जतिन सैनी ने 49 रनों से सधी हुई शुरुआत की। लेकिन उसके बाद पाली के स्पिनरों के आगे जैसलमेर के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए। पाली के स्पिनर नरेश बिश्नोई ने 3, विशाल नाथ और चंद्रपाल के 2-2 विकेट लेकर जैसलमेर के हाथ से जीत छीनने का काम किया और जैसलमेर की पूरी टीम को 201 रनों पर आउट कर दिया। और इस तरह पाली ने यह मैच 5 रन से जीत लिया।
पाली ने जैसलमेर को 5 रन से हराया:नरेश विश्नोई के ऑलराउंड प्रदर्शन बेहतर, अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
