आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान और मेडिकल कॉलेज पाली की ओर से गुरुवार को शहर के बांगड़ हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम हॉल में देहदान प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी मंत्री) गौतम कुमार दक पहुंचे। जिनके हाथों से देहदान करने का संकल्प लेने वाले और नेत्रदान करने वाले दिवंगतों के करीब 150 लोगों को सम्मानित किया गया।
आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान पाली चेप्टर सचिव केवलचंद कवाड़ ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, भाजयुमो अध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीपसिंह चौहान, बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ एच.एम. चौधरी, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ अनुपसिंह गुर्जर, आई बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष हुक्मीचंद मेहता, भंवरलाल सेमलानी, पंकज मूंदड़ा, डॉ आर.के. गर्ग, टेक्नीशियन मुकेश चारण, महिपाल राठौड़, गौतम रांका, गौतम चौपड़ा, आशा मून्दड़ा, पंकज मूंदड़ा सहित बड़ी संख्या में मेडिकल क्षेत्र और समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे।
मंत्री बोले पाली सामाजिक सरोकार में आगे
मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में पाली का योगदान शुरू से सराहनीय रहा है। नेत्रदान हो या देहदान हर क्षेत्र में भामाशाहों की नगर पाली आगे है। उन्होंने कहा कि अब अंग दान में भी पाली प्रदेश में नंबर एक बने इसको लेकर स्थानीय चिकित्सा विभाग को सामाजिक संगठनों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।

Leave a Reply