train rly stn inside 1752473626 SVBS6v

जोधपुर रेल मंडल के पाली-मारवाड़ यार्ड में लगातार भारी वर्षा और जल भराव के कारण रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार- राजस्थान में लगातार 6 दिनों से जारी भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव हुआ है। विशेष रूप से पाली जिले में भारी वर्षा के कारण सुकड़ी और लिलड़ी नदियों में जल स्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का दृश्य देखने को मिला है। इसी कारण से केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। आज इन ट्रेन के संचालन में परिवर्तन 12461 जोधपुर – साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस सामान्य मार्ग और शेड्यूल: यह ट्रेन सामान्यतः जोधपुर से सुबह 6:05 बजे प्रस्थान करती है और पाली मारवाड़ → फालना, आबू रोड, पालनपुर जंक्शन, महेसाणा जंक्शन होते हुए 12:05 बजे साबरमती बीजी स्टेशन पर पहुंचती है। लेकिन सोमवार को यह ट्रेन डायवर्ट होकर केरला, लूणी, समदड़ी, भीलड़ी, पालनपुर, महेसाणा होते हुए साबरमती बीजी पहुंचेगी। इस तरह, यह ट्रेन सोमवार को पाली मारवाड़, फालना और आबू रोड के लिए रद्द रही है। 15013 जैसलमेर – काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस सामान्य मार्ग और शेड्यूल: यह ट्रेन सामान्यतः जैसलमेर से रात 02:40 बजे प्रस्थान करती है और पोकरण, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड़ लोहावट, राइका बाग, जोधपुर, भगत की कोठी, लूणी जंक्शन, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दिल्ली होते हुए तीसरे दिन 04:15 बजे काठगोदाम पहुंचती है। 14 जुलाई का परिवर्तित मार्ग: जोधपुर पहुंचने के बाद यह ट्रेन मेड़ता रोड, फुलेरा, जयपुर, दिल्ली होते हुए काठगोदाम तक संचालित होगी। यानी, यह ट्रेन पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर व किशनगढ़ के लिए रद्द रहेगी।

Leave a Reply