नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर युवा आपदा मित्र योजना के तहत युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि संगठन द्वारा आपदा की स्थिति से निपटने के लिए युवाओं को इस योजना में प्रशिक्षण प्रदान कर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा ताकि ये युवा समय पर आपदा से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाएं। युवा मंडल के सदस्य इस योजना में 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 7वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक पाली जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक युवा केंद्र कार्यालय में स्वयं संपर्क कर अथवा ईमेल dyc.pali@gmail.com पर अपना विवरण भेजकर आवेदन कर सकते हैं। पाली जिले से संगठन के 150 युवाओं का चयन किया जाना प्रस्तावित है।
पाली में आपदा से निपटने की युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग:18 से 40 वर्ष तक के लोग कर सकेंगे आवेदन
