pali20 1751458396

एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अतिरिक्त एफिडेविट पत्र दायर किया। जिसमें कहा कि वह यह भर्ती रद्द नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर बुधवार को पाली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सरकार ने सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 निरस्त नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि जो दोषी है उन्हें सजा देने का काम किया जा रहा है और एसआई भर्ती निरस्त करने से कई निर्दोष लोगों की नौकरी चली जाएगी और उनमें से कई ऐसे है जिन्हें जीवन में वापस सरकारी नौकरी करने का मौका नहीं मिल पाएंगा। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया।
बता दे कि यह निर्णय सरकार ने मंत्री मंडलीय उप समिति की 28 जून की रिपोर्ट में अनुसंशा, एसआईटी के चेयरमैन की 26 जून की संशोधित रिपोर्ट और 27 जून की सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट पर लिया है। सरकार का पक्ष सुनकर कोर्ट ने मामले की अंतिम बहस 7 जुलाई तय करते हुए प्रार्थी पक्ष को कहा है कि वह चाहे तो इस संबंध में लिखित बहस पेश कर सकते है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जन्मदिन पर किया यज्ञ, की देशवासियों की खुशहाली की कामना
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आज बुधवार को अपना 71वां जन्मदिन पाली में अपने निवास पर मना रहे है। दिन भर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अपने जन्मदिन पर आज उन्होंने 31 पंडितों के सान्निध्य में यज्ञ किया। जिसमें प्रदेश और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही यह भी कामना की कि विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ता ही जाए।

Leave a Reply