पाली में बाइक पर हाईवे पर तीन युवक तेजी से जा रहे थे और उनके हाथ में एक बैग भी था। शक होने पर हाईवे रूट पेट्रोलिंग की टीम ने युवकों का पीछा किया तो आगे रास्ते में एक बैग पटककर भाग गए। टीम ने तलाशी ली तो उसमें से चांदी का छत्र मिला जो किसी मंदिर से चुरा हुआ लग रहा था। ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छत्र जब्त कर चोरों की तलाश शुरू की। पाली जिले के ढोला केनपुरा की ओर से आ रही एक बाइक पर तीन युवक चांदी का छत्र लेकर जा रहे थे। छत्र किसी मंदिर से चुराया गया था। रास्ते में एलएनटी कंपनी की रूट पेट्रोलिंग गाड़ी दिखी तो युवक घबरा कर भागने लगे। आरपीवीडी शोभाराम को शक हुआ तो आरपीवी टीम ने पीछा किया। ऐसे में युवक बैग नीचे फेंककर भाग गए। बैग की जांच की गई तो उसमें चांदी का छत्र मिला इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चांदी का छत्र जब्त किया। थानाधिकारी गीता सिंह ने बताया कि तीनों युवकों की तलाश जारी है। बाइक की भी पहचान की जा रही है। जिले के सभी थानों को सूचना भेजी गई है। आस-पास के मंदिरों के बारे में डेटा खंगाला जा रहा है। ताकि पता लग सके की चांदी का छत्र कहां से चोरी हुआ है।

Leave a Reply