पाली में चोरों ने नींद में सो रहे लोगों के कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सोने-चांदी के गहने और केश चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार पाली के सदर थाने के भाम्बोलाई गांव निवासी 37 साल के जीवराज पुत्र सोनाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 2 जनवरी की रात को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कमरे में सो रहे था। इस दौरान देर रात चोर अंदर घुसे और उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरे में रखे 2 तोले सोने के और आधा किलो चांदी के गहने, 60 हजार रुपए केश चोरी कर ले गए। इसके साथ ही इसी गांव में उसके साडू सावरराम पुत्र भीकाराम गुर्जर के घर में भी चोर घुसे और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर 10 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।
भतीजे को कॉल कर बुलाया, तब खोला दरवाजा
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसने फोनकर अपने भतीजे सुरेंद्र को कॉल कर बुलाया। जिसने उनके कमरे का दरवाजा खोला तब जाकर वे बाहर आए। दूसरे कमरों में जाकर चेक किया तो गहने और केश गायब मिला।