Site icon Raj Daily News

पाली में छत से गिरकर 3 जने घायल:7 माह की बेटी के साथ पिता गिरे, इधर पतंग उठाते मासूम छत से गिरा

1000767313 1738824400 LgEVyB

पाली में गुरुवार को 2 अलग–अलग घटना में छत से गिरकर तीन जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा उनका उपचार जारी है। पहली घटना पाली शहर के निकट बूसी गांव में सुबह करीब नौ बजे हुई। यहां 40 साल के मोहनलाल पुत्र पुकाराम अपनी 7 माह की बेटी अक्षिता के साथ छत पर धूप सेक रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से वे अपनी 7 माह की बेटी के साथ पहली मंजिल की छत से नीचे गिरकर घायल हो गए। दोनों पिता पुत्री को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा दोनों का उपचार जारी है। हादसे में मोहनलाल के कमर और पैर फेक्चर हो गए। वही 7 माह की बच्ची के सिर ने चोट लगी। दोनों पिता–पुत्री के उपचार जारी है। रोहट में पतंग उड़ाते समय गिरा बच्चा पाली जिले के रोहट में गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे छत पर पतंग उड़ाते समय 10 साल का दिलीप पुत्र बुधाराम घायल हो गया। घायल की मां नारंगी ने बताया कि वह घर में काम कर रही थी और उनका 10 साल का बेटा दिलीप पतंग उठते समय नीचे गिरकर घायल हो गया।

Exit mobile version