Site icon Raj Daily News

पाली में छत से गिरा अधेड़, मौत:रात को टॉयलेट करने उठा, पैर फिसलने से छत से गिरा, मौत

pali13 1721205991 Gjijh0

पाली में रात्रि के समय नींद में छत से गिरने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त होने पर बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। कोतवाली थाने के ASI ओमप्रकाश परिहार ने बताया कि शहर के राजीव कॉलोनी पुलिस लाइन क्षेत्र निवासी भागीरथ पुत्र रामलाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका 51 साल का भाई हीरालाल पुत्र रामलाल धोबी मंडिया रोड राजीव गांधी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। 15 जुलाई की रात को वह टॉयलेट करने उठा। इस दौरान नींद में होने के कारण छत से गिर कर गंभीर घायल हो गया। जिसे मकान मालिक महेन्द्र भाटी व अन्य किराएदार इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर बुधवार को बांगड़ हॉस्पिटल से मृतक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।

Exit mobile version