पाली में पब्लिक पैलेस पर जुआ खेलते हुए पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ताश के पत्ते और 2940 रुपए भी जब्त किए।
सीओ उषा यादव के नेतृत्व में औद्योगिक थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को शहर के सुभाष नगर ए में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए जोधपुर के कुड़ी भगतासनी निवासी लखनसिंह पुत्र कमलेशसिंह, जोधपुर निवासी हितेश पुत्र नारायणसिंह, पाली के महाराणा प्रताप सर्किल के निकट रहने वाले मुनाफ पुत्र अकबर अली और सुभाष नगर ए निवासी किशन पुत्र बालाराम को गिरफ्तार किया। शांति भंग में चार गिरफ्तार
इसी तरह सीओ सिटी उषा यादव के नेतृत्व में पाली शहर के पांच मौखा पुलिया के निकट स्पा सेंटर संचालित होने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जहां स्पा सेंटर संचालित नहीं होते हुए पाया गया। वहां से आजाद, महेश, निर्मल और अजय को शांति भंग में गिरफ्तार किया।