pali11 1752316468 5ebJAr

पाली शहर के नया गांव जोगमाया कॉलोनी के लोग इन दिनों खासे परेशान है। उन्होंने कहा कि अभी पाली शहर में जमकर बरसात भी नहीं हुई है लेकिन उनके मोहल्ले में अभी से सड़कों पर बरसाती पानी भरा हुआ है। जगह-जगह कीचड़ हो रखा है। ऐसे में बड़ों से लेकर बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है। बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होन से उनके मोहल्ले का यह हाल है। ऐसी ही स्थिति रही तो बरसात के दौरान क्या स्थिति बनेगी इसको समझा जा सकता है।
अपनी पीड़ा लेकर शनिवार सुबह मोहल्लावासी नगर निगम परिसर में स्थित आयुक्त नवीन भारद्वाज के आवास के बाहर बैठ गए ताकि उन्हें समस्या बता कर समाधान करवाया जा सके।
मोहल्ले के श्रवण कुमार ने बताया कि उनके मोहल्लों की सड़कों पर बरसाती पानी भरा हुआ है। सीवरेज की होदिया ओवरफ्लो हो रही है। खस्ताहाल सड़कें भी मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मोहल्ले की भुंडी देवी का कहना है कि रोड पर पानी भरा हुआ है आने-जाने में दिक्कत होती है। मोहल्ले की मेहरुनिसा ने कहा कि सड़कों पर कीचड़ हो रखा है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है। कई बार गिर भी चुके है। लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती। ऐसे में परेशान होकर आज आयुक्त के समक्ष अपनी समस्या बताने आए है।

Leave a Reply