Site icon Raj Daily News

पाली में नेपाली युवक का सिर धड़ से हुआ अलग:मालगाड़ी की चपेट में आने से हुआ हादसा, गांधीधाम में करता था नौकरी

पाली में 38 साल का नेपाली युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया। जीआरपी ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई और उसके परिजनों को सूचना दी। मृतक गुजरात के गांधीधाम में नौकरी करता था।
मारवाड़ जंक्शन GRP थानाप्रभारी देवाराम देवासी ने बताया कि 17 जून को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रेक तीन पर एक बॉडी पड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। मालगाड़ी की चपेट में आने से मृतक का सिर धड़ से अगल हो रखा था। तलाशी में उसके पास पहचान पत्र मिला। जिससे उसकी पहचान नेपाल के कंचनपुर जिले के वार्ड संख्या 7 हडानी दोबारा चांदनी के 38 साल के पदम बहादुर दमाई पुत्र करण बहादुर के रूप में हुई। मृतक की बॉडी मोर्चरी में रखवाकर नेपाल पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। इस पर वे मारवाड़ जंक्शन के लिए रवाना हुए। गांधीधाम में करता था नौकरी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक गुजरात के गांधीधाम में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके पास गांधीधाम से बरेली जाने का टिकट मिला। लेकिन किसी कारण से वह मारवाड़ जंक्शन उतरा और मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

Exit mobile version