Site icon Raj Daily News

पाली में पेयजल पाइपलाइन फूटी, आधे शहर में सप्लाई प्रभावित:गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई के दौरान छेद हुआ; बोले- जिम्मेदार कंपनी को पाबंद करे

pali18 1750225105 MNAfHd

पाली में जलदाय विभाग के पाइप लाइन फूट गई है। जिससे करीब आधे शहर की पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पेयजल पाइप लाइन बिछाने वाली कम्पनी और जलदाय विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर पाइप लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार शाम तक पाइप लाइन दुरुस्त कर दी जाएगी और गुरुवार से फिर से पेयजल सप्लाई शुरू हो सकेगी। खुदाई के दौरान छेद हुआ दरअसल, पाली शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले कुछ महीनों से हो रहा है। इसी के तहत गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कम्पनी के कर्मचारी मंगलवार को शहर के पांच मौखा पुलिया के निकट JCB से खुदाई करवा रहे थे। इस दौरान जलदाय विभाग की बड़ी पाइप लाइन में खुदाई के दौरान बड़ा छेद हो गया। इसके साथ ही उधर से गुजर रही तीन और पेयजल पाइप लाइन भी टूट गई। पानी की टंकी नहीं भरी जा सकी गनीमत रही कि वे तीनों पेयजल सप्लाई में अभी काम नहीं आ रही थी। बड़ी पाइप लाइन में छेद होने से मौके पर पानी भरने लगा। लीकेज की जानकारी मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस पाइप लाइन के कर्मचारियों के साथ उनकी टीम पाइप लाइन को दुरुस्त करने में जुटी है। पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण राजेंद्र नगर में स्थित पेयजल टंकी को भी नहीं भरा जा सका। शहर के पांच मौखा पुलिया, राजेंद्र नगर, हाउसिंग बोर्ड, लेबर कॉलोनी सहित उस क्षेत्र के अन्य मोहल्लों में पेयजल सप्लाई बाधित है। आए दिन फूटती है पाइप लाइन शहर के पांच मौखा पुलिया क्षेत्र में रहने वाले नेमीचंद गहलोत बताते हैं कि गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कम्पनी ढंग से काम नहीं करती। आए दिन खुदाई के दौरान पेयजल पाइप लाइन फोड़ देते हैं। मंगलवार को पांच मौखा पुलिया के निकट खुदाई के दौरान 4 पाइप लाइन फोड़ दी गई। गनीमत रही कि तीन पाइप लाइन पुरानी थी। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि कम्पनी को पाबंद करें। क्षेत्र के ही रहने वाले वक्ता राम ने बताया कि बुधवार को उनके मोहल्ले में पानी की सप्लाई होनी थी जो पाइप लाइन लीकेज होने के कारण नहीं हो सकी। AEN बोले – शाम तक हो जाएगी लाइन दुरुस्त
मामले में मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के AEN हेमंत पालीवाल ने बताया कि मंगलवार शाम को खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कम्पनी द्वारा पाइप लाइन लीकेज कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन को दुरुस्त करवाने का काम चल रहा है। आज बुधवार शाम तक पाइप लाइन को संभवत दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राईकों की ढाणी, लेबर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, पांच मौखा पुलिया क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित है।

Exit mobile version