Site icon Raj Daily News

पाली में प्री.बी.एड. परीक्षा-2025 आयोजित:बायोमेट्रिक मशीन से जांच के बाद दी अभ्यर्थियों को एंट्री

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से रविवार को पाली में दो वर्षीय प्री.बी.एड. परीक्षा-2025 पाली के 11 केंद्रों पर आयोजित की गई। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित परीक्षा में कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। पाली जिले में दो वर्षीय बी.एड. परीक्षा के कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 2925 है। वही चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड परीक्षा के लिए 828 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक मशीन से सत्यापन केंद्रों पर किया गया। इसके साथ् ही फैशियल रिकॉग्निशन द्वारा अभ्यर्थी की पहचान के बाद एंट्री दी गई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में उडऩदस्ता टीमों का गठन किया गया। जो सभी केंद्रों पर जांच करते नजर आए।
पाली शहर के बांगड़ कॉलेज परिसर केंद्र पर सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थी खड़े नजर आए। कोई अपने रोल नंबर कौनसे रूम में देखते नजर आया। अभ्यर्थियों के मन्नत के धागे खुलवाएं गए। कड़ी जांच के बाद उन्हें एंट्री दी गई।

Exit mobile version