Site icon Raj Daily News

पाली में फिर तेज हुई सर्दी:न्यूनतम पारा पहुंचा 10 डिग्री तक, 6 KM प्रति घंटे की स्पीड से चल रही कोल्डवेव

pali14 1738816394 bw9ifG

पाली में एक बार फिर सर्दी तेज हुई। गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा वही वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। 6 KM प्रति घंटे की स्पीड से कोल्ड वेव चल रही थी। जो सुबह के समय सर्दी का अहसास करवा रही थी। सर्दी से बचने के लिए सुबह के समय शहर के नहर पुलिया, सूरजपोल बांगड़ हॉस्पिटल के आस-पास की कई चाय की थड़ियों पर लोग अलाव तापते नजर आए। तो कुछ लोग चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखे। मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक-दो दिनो में कोहरा छाने की संभावना है। उत्तरी हवाा के असर से तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट देखने को मिल सकती है। 8 फरवरी से आसमान फिर से साफ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वही अचानक सर्दी फिर से तेज होने से गुरुवार सुबह के समय शहर में वाहन चालकों की आवाजाही कम देखने को मिली।

Exit mobile version