राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पाली व शिक्षा विभाग के संयुक्त देखरेख में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर का आयोजन पाली शहर के सुदर्शन बाल मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल राजेंद्र नगर में किया जा रहा है। जहां सोमवार को फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गय।
सीओ स्काउट गोविंद मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। 06 से 16 वर्ष एवं 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग। जिसमें युवतियों-महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।
अभिरुचि शिविर संयोजक दीपक जावा ने बताया कि युवतियां वेस्टर्न कल्चर के बजाय ट्रेडिशनल लुक को ज्यादा पसंद कर रही हैं। 06 से 16 वर्ष आयु वर्ग में संयुक्त रूप से रुद्राक्ष शर्मा पुत्री दुर्गेश शर्मा एवं हर्षिता पुत्री गौतम चंद प्रजापत विजेता रही। तनुश्री प्रजापत पुत्री गौतम चंद प्रजापत रनरअप रही। 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विजेता संयुक्त रूप से मधु पुत्री रामकिशोर एवं पायल पुत्री ओम सिंह रही। तथा पलक पंवार रनरअप रही। निर्णायक की भूमिका डिंपल राजपुरोहित, प्रज्ञा दहिया, रवि आदिवाल, दीपिका जयपाल ने निभाई। कार्यक्रम में मेहमान के रूप में प्रधानाचार्य निर्मल कुमार शर्मा, एडवोकेट कमल सिसोदिया रहे। सभी विजेताओं को 27 जून को आयोजित होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। तीनों शिविर केंद्रों के विजेता 27 तारीख को होने वाले फाइनल कंपटीशन में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर दीपक जावा, दीपमाला, भागीरथ पुरोहित, भावेश सिंह राजपुरोहित, प्रदीप शर्मा, आयुष चौहान, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, कविता मेहता कमलेश कंवर बिट्टू आर्टिस्ट, दिव्या सेन, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply