pali10 1721389015 cC6zz8

पाली में शुक्रवार दोपहर को अचानक हवा के साथ बरसात शुरू हुई। पाली शहर में करीब 15 से 20 मिनट तक बरसात हुई। जिले में भी कई जगह बरसात होने के समाचार है। बता दे कि पाली में फिलहाल मानसून सक्रिय नहीं होने से पर्याप्त बरसात नहीं हुई है। गुरुवार को तेज बरसात होने से शहरवासियों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की थी। पाली जिले में शुक्रवार दोपहर करीब पौने तीन बजे अचानक बरसात शुरू हुई। बरसात होने से कई जने मकानों की छत पर नहाने का आंनद लेते दिखे। वही कई लोग बरसात से बचने के लिए बाइक तेज भगाते नजर आए। इससे पहले सुबह से ही पाली शहर में मौसम सुहाना बना रहा। आकाश में बादल मंडराते नजर आए। पाली शहर सहित जिले के राणावास, डेंडा, कुरणा, बिजोवा और आस-पास के कुछ गांवों में बरसात होने के समाचार है। वही ब्यावर जिले के बर, सेंदड़ा में भी बरसात हुई। आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊवा के निकट मेघवालों का ढिमड़ा के निकट एक खेत में 16 साल की सुमन पुत्री हरीराम मेघवाल अपनी बड़ी बहन दरिया और माता-पिता के साथ खेत में काम कर रही थी। इस दौरान अचानक बरसता हो गई। सुमन अपनी बड़ी बहन के साथ खेत में एक खेतड़ी के पेड़ के नीचे बरसात से बचने के लिए खड़ी हो गई ओर कुछ दूरी पर उसके माता-पिता दूसरे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। तेज आवाज सूनकर 18 साल की दरिया पेड़ से दूर भाग गई और सुमन उसके नीचे ही खड़ी रही। ऐसे में पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 16 साल की सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मारवाड़ जंक्शन थाने से सब इंस्पेक्टर अमराराम मीणा, ASI पुखराज मीणा मौके पर पहुंचे और मृतका की बॉडी मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।

By

Leave a Reply

You missed