पाली में घर के बाहर खड़ी एक बाइक को चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले में एक बाइक चोर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की। आरोपी इससे पहले कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
पाली जिले के तखतगढ़ के बाण्डी गली रहने वाले 48 साल के छगनलाल पुत्र वीसाराम ने तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि 22 मई को उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। 23 मई को सुबह बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। CCTV फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया। जिसकी तलाश शुरू की और मामले में जालोर जिले के जेतपुरा (आहोर) निवासी 33 साल के दलाराम पुत्र देदाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद की। आरोपी इस तरह की वारदातें पहले कितनी कर चुका है इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी को पकड़ने में तखतगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल सांवलाराम की मुख्य भूमिका रही।
