1000767593 1738826646 fRlnKI

पाली में गुरुवार की सुबह कुत्तों ने जमीन खोदकर मृत भ्रूण निकाल लिया। कुत्ते उसके हाथ पैर खा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने बताया- शहर के महावीर नगर वेयर हाउस के पास ग्राउंड में मृत भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी। जानकारी पर मौके पर पहुंचे। लोगों से पता चला कि कुत्तों ने जमीन खोदकर दबे हुए शव को निकाल लिया और हाथ-पैर चबा गए। भ्रूण का एक हाथ और दोनों पैर गायब थे। डॉग्स को भगाकर भ्रूण को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। संभवत कम गहराई में दफनाए गए भ्रूण को डॉग ने निकाल लिया और उसे नोचते हुए ग्राउंड तक ले आए। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे भ्रूण को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू की।

By

Leave a Reply