Site icon Raj Daily News

पाली में मौसम सुहाना, कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात:पिछले 24 घंटों में जैतारण-सोजत में जमकर हुई बरसात, आज भी बरसात की चेतावनी

pali08 1751520847 VCEqNF

पाली में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम तो कभी तेज बरसात हो रही है। जिले के सोजत, रोहट, गुंदोज सहित कई क्षेत्रों में बरसात होने के समाचार है। बरसात के चलते सुबह से ही शहर में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। पिछले 24 घंटों की बात करे तो जिले के सोजत तहसील में 159 एमएम और जैतारण तहसील क्षेत्र में 252 एमएम बरसात दर्ज की गई है। गुरुवार को भी जिले में तेज बरसात की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर रखी
गुरुवार सुबह से ही पाली शहर में रिमझिम बरसात हो रही है। तो कभी तेज बरसात हुई। ऐसे में मंडिया रोड पर सड़कों पर पानी भर गया। पूर्व पार्षद फकीर मोहम्मद का कहना है कि बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से सिंधियों के कब्रिस्तान में बरसाती पानी भर रहा है। लेकिन निगम ध्यान नहीं दे रही। बरसात के चलते शहर की कई सड़कें अभी से टूटने लगी है। पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बरसात
सोजत में 159 MM, जैतारण में 252 MM, पाली में 27 MM, बाली में 12 MM, देसूरी में 29 MM, मारवाड़ जंक्शन में 83.50 MM, रोहट 13, सुमेरपुर 8 MM, रानी 32 MM बरसात दर्ज की गई।

Exit mobile version