पाली में गुरुवार को बगीचे में पानी दे रहे एक युवक को अचानक नेवला ने काट लिया। घबरा युवक को साथी इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार पाली के जोधपुर रोड भटवाड़ा के सामने स्थिति पेट्रोल पंप पर काम करने वाला मणि नगर निवासी 40 वर्षीय राजू सिंह पुत्र तेज सिंह बगीचे में सुबह के समय पानी दे रहा था। इस दौरान उसे अचानक नेवला ने काट दिया। जिसे साथी इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बता दे कि नेवले के काटने के मामले बहुत ही कम सामने आते है।

By

Leave a Reply

You missed