Site icon Raj Daily News

पाली में युवक से मारपीट:आरोप- रुपए नहीं दिए तो मारपीट की, स्कूटी तोड़ी

पाली में एक युवक को बीच रास्ते रोककर एक युवक ने खर्ची के लिए रुपए मांगें। नहीं देने पर उससे मारपीट की ओर उसकी स्कूटी में तोड़फोड़ कर जेब में रखे रुपए और मोबाइल छीन कर ले गए। घटना को लेकर पीड़ित ने औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पाली शहर के न्यू शक्ति नगर निवासी 28 साल के राजू पुत्र मदनलाल ने औद्योगिक थाने में लिखित में शिकायत दी। जिसमें बताया कि एक जुलाई शाम करीब छह बजे वह लखोटिया रोड स्थित आर्य वीर दल से नहर के पास वाली रोड होते हुए पांच मौखा पुलिया की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे प्रदीप नाम के युवक ने रोका और स्कूटी की चाबी निकाल ली। आरोप है कि प्रदीप ने उससे रुपए मांगें देने से इंकार किया तो लोहे के पाइप से स्कूटी में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। जिससे वह भी स्कूटी से नीचे गिर गया। स्कूटी तोड़ने से मना किया तो उससे भी लोहे के पाइप से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपी युवक उसकी जेब में रखे रुपए और मोबाइल छीन कर ले गया। बाद में उधर से गुजर रहे उसके दोस्त दिनेश और कुलदीप ने उसे हॉस्पिटल पहुंचा जहां उसका उपचार किया गया। युवक की रिपोर्ट लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

Exit mobile version