Site icon Raj Daily News

पाली में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया:आतिशबाजी कर लगाए स्वामी विवेकानंद के जैकारे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पाली इकाई की ओर से राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की पूर्व संध्या पर विवेकानंद सर्किल पर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने “छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति”, “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमर रहे” एवं ” स्वामी विवेकानंद अमर रहें” जैसे जोशीले नारों का उद्घोष कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति एवं युवाशक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस आयोजन में एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति जागरूकता एवं स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रसार करना था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग संयोजक विमला चौधरी, नगर मंत्री मनीषा कुमावत, भाग विस्तारक अनिल, कार्य समिति सदस्य विक्रम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version