विप्र सेना व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में शनिवार शाम को शहर के रामदेव रोड रजत नगर स्थित गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज भवन में फाग महोत्सव-2025 का आयोजन हुआ। जिसमें जोधपुर से आई श्याम मंडली ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। शाम चार बजे से रात आठ बजे तक आयोजन हुआ। जिसमें श्याम मंडली की प्रस्तुतियां पर लोग झूम उठे।
विप्र सेना जिलाध्यक्ष मुकेश नाबरिया व कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा ने बताया की श्याम भजन पर महिलाओं द्वारा नाचते हुए भगवान को फूलों की होली खिलाई और भक्तिमय भजनों का नृत्य के साथ आनंद लिया। इस दौरान गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज की ओर से समाज के गणमान्य लोगों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कैलाश गौड़, पुनित दवे, नरेन्द्र तिवाड़ी, जगदीशानंद महाराज, ओम महाराज, ओमप्रकाश दायमा, अमित त्रिवेदी, सुनील जोशी, ताराचन्द शर्मा, वीडी शर्मा, हीरालाल व्यास, रीतिक दवे, मनीष दाधिच, लवलेश शर्मा, राकेश जोशी, प्रकाश राणेजा, दीपक शर्मा, शरद पांडे, शिवम जोशी, विक्की गौड़, नरेश ओझा, जितेंद्र व्यास, जितेंद्र नाबरिया, मुकेश शर्मा, नवीन व्यास, हरिश दवे, दामोदर शर्मा सहित कई विप्र बन्धु उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply