Site icon Raj Daily News

पाली में सड़क हादसे में युवक की मौत:सड़क पर तड़प रहा था, कार से हॉस्पिटल ले गए; रास्ते में दम तोड़ा

pali03 1749533342 Ndy7ZM

पाली के सदर थाना इलाके के रूपावास गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार युवक उछलकर रोड पर गिरा। वह लहूलुहान होकर तड़पने लगा। कुछ देर बाद वहां से गुजरे कार सवार लोगों ने उसे बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। जानकारी के अनुसार- युवक पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र के गिरादड़ा गांव (सदर) का रहने वाला 37 साल का रमेश पुत्र मोहनलाल चौकीदार था। सोमवार रात रमेश बाइक से अपने घर गिरादड़ा गांव जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रूपावास गांव के निकट बालाजी मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। ​​​कार सवार ने दिखाई मानवता, लेकिन नहीं बची जान हादसे में रमेश के सिर में गंभीर चोट लगी। सड़क पर वह तड़प रहा था। उधर से कार से गुजर रहे सुरेंद्र सिंह की नजर पड़ी तो तुरंत अपनी गाड़ी में डालकर उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उनकी चीख-पुकार से ट्रोमा वार्ड गूंज उठा। वहां मौजूद लोगों ने परिजन को संभाला और सांत्वना दी। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौपा जाएगा।

Exit mobile version