पाली में गुरुवार को एक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 साल के मासूम की मौत हो गई और उसके पिता का पैर फेक्चर हो गया। जिसक बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है वही मृतक बच्चे की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाई गई।
पुलिस के अनुसार सोजतरोड थाना क्षेत्र के बासनी भदावता निवासी गोपालसिंह अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे यशवृर्द्धन के साथ स्कूटी से जा रहा था। इस दौरान जाडन के पास ओम आश्रम के सामने उनकी स्कूटी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों नीचे गिर गए। सिर में चोट लगने से 4 साल के यशवृर्द्धन की मौत हो गई और गोपालसिंह का पैर फेक्चर हो गया। हादसे में गोपालसिंह की पत्नी को भी चोटे आई। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें संभाला।