Site icon Raj Daily News

पाली में 20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर:दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन, बहस हुई तो डंडा मारकर फोड़ा सिर

03 1750730282 g6WQQQ

पाली में महज 20 रुपए के लिए हुई बहस के बाद एक जनरल स्टोर संचालक ने डंडा मारकर युवक का सिर फोड़ दिया। घायल युवक को सोमार देर शाम को इलाज के लिए पाली लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। घटना पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र के चाटेलाव गांव में सोमवार शाम को हुई। चाटेलाव गांव निवासी 26 वर्षीय सुरेश पुत्र रूपाराम गांव की एक दुकान पर 20 रुपए की नमकीन लेने गया और रुपए बाद में देने की बात कही। इस पर जनरल स्टोर संचालक ने उसे उधार देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। दुकानदार का आरोप है कि युवक नशे में था और झगड़े पर उतारू हो गया था। वही घायल का कहना है कि गुस्से में आकर दुकानदार ने उसके सिर पर डंडा पार दिया। जिससे उसका सिर फट गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए सोमवार देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए। जहां उसका उपचार किया गया।

Exit mobile version