Site icon Raj Daily News

पाली में 20 साल बाद मिला लोन चुकाने का नोटिस:ग्रामीण बोले- हमें याद नहीं लोन लिया था या नहीं, इतने साल समिति खामोश क्यों रही, जांच हो

पाली में 40 के करीब लोगों को सहकारी समिति से बकाया लोन चुकाने का नोटिस जारी किया तो उनके होश उड़ गए। वे समिति पहुंचे और अधिकतर लोग बोले कि उन्होंने लोन नहीं लिया। 20 साल पुराने लोन का अब समिति नोटिस दे रही है। अगर लोन लिया भी था तो इतने साल समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें लोन चुकाने के लिए पाबंद क्यों नहीं किया। वही इस मामले में समिति व्यवस्थापक का कहना है कि उन्होंने रेकार्ड देकर कर अवधिपार ऋण वालों को नोटिस जारी किया है। मामला पाली जिले के खिमेल ग्राम सेवा सहकारी समिति का है। समिति व्यवस्थापक ने करीब 40 ग्रामीणों का बकाया लोन चुकाने का नोटिस भेजा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। अधिकतर लोगों को शिकायत है कि उन्हें लोन नहीं मिला और न ही उन्होंने लोन लिया। तो कईयों का कहना है कि उन्हें याद ही नहीं लोन लिया था या नहीं।
इसको लेकर कई ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत भी समिति को दी। वही मामले में समिति व्यवस्थापक जसंवत सिंह का कहना है कि वर्ष 2024 की ऑडिट रिपोर्ट में उनकी समिति जो भी अवधिपार ऋण वाले थे उन सभी को नोटिस जारी किया है। वे सितम्बर 2023 से खिमेल गांव में व्यवस्थापक लगे है। इससे पहले वाले व्यवस्थापक ने अवधि पार ऋण की वसूली क्यों नहीं की उन्हें नहीं पता। 2 हजार का लोन 11 हजार ब्याज
समिति की ओर से खिमेल गांव के चुन्नीलाल पुत्र बाबूलाल को नोटिस जारी किया गया। जिसमें लिखा कि उन्होंने 2 हजार रुपए का लोन ले रखा है जो 31 मार्च 2004 को अवधि पार हो चुका है। अब ब्याज सहित 13 हजार 322 रुपए 8 जून 2025 तक चुकाओ।
इसी तरह खीमेल गांव के सावतीराम पुत्र मोतीराम देवासी को नोटिस जारी हुआ। जिसमें 47 हजार 637 रुपए 8 जून 2025 तक चुकाने का लिखा गया है। इसके साथ ही नोटिस में लिखा कि उन्होंने 7500 रुपए का लोन लिया था जो 31 मार्च 2004 को अवधिपार हो गया।
खिमेल गांव के ही बगदाराम पुत्र नथाराम हीरागर को भी नोटिस मिला जिसमें बताया कि उन्होंने 3279 रुपए का लोन लिया है। 15 हजार 440 रुपए ब्याज सहित उन्हें अब 18 हजार 719 रुपए चुकाने है। यह लोन भी वर्ष 2004 से अवधि पार होना बताया है। लिखित में दी शिकायत- लोन नहीं लिया, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो
नोटिस मिलने के बाद सावतीराम देवासी, बगदाराम हिरागर और चुन्नीलाल सरगरा ने लिखित में एक शिकायत लिखित में समिति को दी। जिसमें लिखा कि उन्होंने आज तक समिति से कोई लोन नहीं लिया और न ही इससे पहले उन्हें किसी तरह का नोटिस मिला। 20 साल बाद नोटिस दिए जा रहे है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 32 साल बाद नोटिस मिला, नकल भी नहीं दे रहे
सोसाइटी की ओर से 18 हजार का लोन चुकाने का नोटिस करीब 32 साल बाद मिला। इस पर सोसाइटी में गया नकल मांगी ताकि पता चल सके कि मैंने कब और कौनसा लोन लिया था लेकिन मुझे नकल नहीं दी गई। अब बूढ़ा हो गया हूं मुझे भी याद नहीं लोन लिया था या नहीं। अब जेल भेजने की धमकी दे रहे
खिमेल गांव के चुन्नीलाल सरगरा का कहना है कि वे डेढ़ साल एक्सीडेंट के कारण घर पर रहे। समिति के पदाधिकारी भी घर पर मिलने आए लेकिन कभी नहीं कहा कि उनका कोई लोन बकाया है। अब 25 साल बाद नोटिस दिया है कि लोन चुकाओ। इतने साल समिति के पदाधिकारियों ने नोटिस क्यों नहीं दिया।

Exit mobile version