पाली में 4 टोल प्लाजा पर लगे पेरामेडिकल एवं ड्राइवर को हटा दिया गया है। नौकरी जाने से बेरोजगार हुए 24 जने मंगलवार को पाली पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मुलाकात की। जिसमें बताया कि वे पिछले करीब 10 साल से टोल प्लाजा पर काम कर रहे है लेकिन टेंडर बदलते ही उन्हें बिना किसी नोटिस के हटा दिया गया है। जिससे वे बेरोजगार हो गए है और परिवार चलाने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। इस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन देकर जांच करवाने की बात कही।
दरअसल ब्यावर-पिंडवाड़ा टोल प्लाजा पर पाली जिले में स्थित चार टोल प्लाजा पालड़ी एम, बिरामी, जाडन और रायपुर टोल नांके पर पिछले करीब 10 सालों से एम्बुलेंस पर 12 पेरामेडिकल और 12 ड्राइवर कार्यरत है। जिनका काम रहता है कि हाइवे पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाना। लेकिन टेंडर बदलते ही इन चारों टोल प्लाजा पर लगे 24 जनों को हटा दिया गया। जिससे सभी बेरोजगार हो गए। नौकरी जाने से परेशान सभी लोग मंगलवार को पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्टर से मिल उन्हें ज्ञापन सौंप अपनी समस्या बताते हुए फिर से नौकरी पर रखने की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जब उन्हें तीन-चार महीने तक सैलेरी नहीं मिली तो उन्होंने इसको लेकर विरोध जताया था और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इससे नाराज होकर टेंडर बदलते ही उन्हें हटा दिया गया। ज्ञापन सौंपते समय मदनलाल, भोमाराम, पंकज भुरी, नारपाल सिंह, देवाराम, श्रवण कुमार, पृथ्वीसिंह, इरफान, राकेश सहित कई जने मौजूद रहे।