पाली के बांगड़ कॉलेज में बुधवार को काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना (वर्ष 2022-23) के तहत 46 कॉलेज छात्राओं में स्कूटी का वितरण किया। कार्यक्रम पाली विधायक भीमराज भाटी की अध्यक्षता में हुआ। स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। बोली कि अब उन्हें कॉलेज आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। समय पर कॉलेज खुद की स्कूटी लेकर पहुंच सकेगी।
बांगड़ कॉलेज प्राचार्य एमएस राजपुरोहित ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए 160 स्कूटियों का वितरण करना था। जिनमें से 117 स्कूटियों का वितरण कर लिया है। 40 स्कूटी प्राप्त होनी है वे मिलते ही उनका भी वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में 104 और वर्ष 2023-24 में 241 शत प्रतिशत स्कूटियों का वितरण किया जा चुका है। इस दौरान नोडल प्रभारी अपूर्व माथुर, श्यामलाल तोसावरा, अमराराम, विनिता अरोड़ा, श्रवणसिंह, अमराराम, महेश वैष्णव, गिरिशमल्ल्, मानवी शेखावत, मनीष लोठ, दिनेश यादव ,मोतीदास, राजेश कुमार सहित कई जने मौजूद रहे। इन छात्राओं में वितरित की स्कूटी
कार्यक्रम में चेनादेवी, प्रमीला, पूजा, मिनाक्षी सोनी, सूमन कंवर, प्रियाशीं, ममता पटेल, पलक, सरोज, नीकू कंवर, दिशा राजपुरोहित, वर्षा तंवर, नीरू चौधरी, रविना मीणा, शोबा राजपुरोहित, कविता कंवर, शोबा, लक्ष्मी, रिंकू चौधरी, उर्मिला देवी, शोभा गोदारा, शोभा परिहार, पिंकी कुमारी, योग्यता सिरवी, तुलसी कुमारी, मनीषा, आशा कुमारी, सूमन, प्रिंयका गहलोत, मंजू कुमारी, टीना, सोनाली, ममता, प्रिंयका राज, उतम कंवर, कृष्णा कंवर, निकिता कुमावत, कुसुम पंवार, भाग्यश्री, मधू तिगया, पूजा, वसुंधरा कुमारी, सूमन मीणा, संगीता, मनीषा चौधरी और रेखा को स्कूटी दी गई।
