पाली शहर के रोटरी क्लब में मंगलवार को सिलाई, ब्यूटी पार्लर कोर्स और मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय संगठन महामंत्री लघु उद्योग भारती के प्रकाशचंद गुप्ता, समाजसेवी पंकज शाह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने सिलाई, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी का प्रशिक्षण लेने वाली करीब 500 युवतियों और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल 50 महिलाओं को किश्तों पर सिलाई मशीन और 3 महिलाओं को माटी के कुल्हड़ बनाने की मशीन दी गई। इस दौरान अतिथियों ने संबोधित करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कही। इसके लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी लगाने आदि का हुनर सीखकर उसके जरिए आमदनी अर्जित करने को कहा। बता दे कि सेवा समिति वृद्धाश्रम, रोटरी क्लब पाली और दुर्गा वाहिनी की ओर से प्रशिक्षण शिविर चलाया गया था। जिसमें 500 महिलाओं को मेहंदी लगाने, सिलाई करने और ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाया गया था।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, रोटरी क्लब के राजकुमार मेड़तिया, वर्धमान भंडारी, ताराप्रकाश खंडेलवाल, प्रमोद जैथलिया,दिनेश मेहता, विकास बुबकिया, अशोक बाफना, नरेश मेहता सहित बड़ी संख्या में शहरवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply