Site icon Raj Daily News

पाली शहर में बाढ़ जैसे हालात, स्कूलों में छुट्टियां:बांडी नदी चलने लगी, घरों में घुसा पानी, करंट से युवक की मौत

पाली में रात 3 बजे से लगातार लगातार बरसात जारी है। शहर के अधिकतर मोहल्लों में जलभराव को स्थिति बनी हुई है। देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद से बाढ़ जैसे हालात हो गए। इधर, बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। बारिश की वजह से रामदेव रोड एरिया में तो घरों के अंदर तक बरसाती पानी चला गया है। रामदेव रोड, लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर, वीडी नगर, केशव नगर, गोकुलवाडी , बापू नगर विस्तार, नया गांव रोड सहित कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं शहर में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में दूध लेने जा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version