Site icon Raj Daily News

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दोस्तों की मौत:मुंबई की बस में बैठाने आया था दोस्त, दोनों ने मौके पर दम तोड़ा

collage 2 4 1739029757 LzkJbG

पिकअप ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद दोनों को शवों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया गया। हादसा सलूंबर जिले के सराड़ा थाना इलाके के जयसमंद-झाड़ोल मार्ग का दोपहर 3:30 बजे का है। मौके पर हुई मौत जयसमंद चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान जयसमंद नायब तहसीलदार मदन लाल गर्ग भी आ गए। हादसे में गींगला निवासी रवि (23) पुत्र भगवान लाल वेद और शेखर पांडे (22) पुत्र कृष्ण कुमार पांडे की मौत हो गई। दोनों को शवों को झाड़ोल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। रवि के पिता भगवान लाल वेद ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। नौकरी पर महाराष्ट्र जा रहा था रिपोर्ट में बताया कि रवि गींगला गांव से अपने दोस्त शेखर को बस में बैठाने गया था। शेखर महाराष्ट्र में काम कर रहा था। वह यहां गांव आया हुआ था। आज उसकी बस थी और उसे वापस लौटना था। रवि उसे परसाद हाईवे पर छोड़ने गया था। शेखर के पिता की 10 साल पहले ही मौत हो गई थी। वह घर में कमाने वाला अकेला था। मुंबई से जो भी पैसा आता उससे ही उसका घर चलता था। इनपुट : दीपक पटेल, सलूंबर

Exit mobile version