Site icon Raj Daily News

पिकअप में जिंदा जल गया ड्राइवर:नागौर के बसवानी गांव के पास हादसा; शव की शिनाख्त के प्रयास

capture 1738836792 P0c0V2

नागौर में एक पिकअप में ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना सदर थाना इलाके के गांव बसवानी के पास हुई। लोगों को रोड पर पिकअप जलती मिली। पिकअप के केबिन से लपटें निकल रही थीं। केबिन में ड्राइवर सीट पर ड्राइवर जल गया। लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया- गुरुवार को फोन पर सूचना मिली कि थाना इलाके के बसवानी गांव में एक पिकअप में आग लग गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पिकअप आग की लपटों से घिरी हुई थी। इसके बाद पानी का टैंकर मंगाकर आग बुझाई। आग बुझने के बाद केबिन के अंदर झांक कर देखा तो एक जली हुई लाश नजर आई। शव की शिनाख्तगी की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस गाड़ी नंबरों के आधार पर शव की पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि पिकअप नागौर के कुड़छी थाना क्षेत्र की हो सकती है। जली हुई लाश की सूचना मिलने पर आसपास काफी लोगों की भीड़ भी जुट गई।

Exit mobile version