टेक कंपनी गूगल ने पिक्सल 9 प्रो यूजर्स को पूरे एक साल के लिए फ्री गूगल जैमिनी AI प्रो सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। फोन में अपडेट के साथ ये सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत भारत में करीब 1,950 रुपए प्रति महीने है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को लेटेस्ट Veo 3 वीडियो जेनरेशन टूल का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा सर्कल टू सर्च में AI मोड और पिक्सल वॉच में जेमिनी AI का सपोर्ट भी जोड़ा गया है। 3 पॉइंट में समझें अपडेट की सारी डिटेल्स… 1. Veo 3: टेक्स्ट से बनाएं रियल दिखने वाले वीडियो VEO-3 गूगल डीपमाइंड की तरफ से बनाया गया एक AI वीडियो जेनरेशन मॉडल है। ये टेक्स्ट या इमेज से 8 सेकंड के हाई-क्वालिटी वीडियो बना सकता है। वीडियो बनाने के साथ डायलॉग, साउंड इफेक्ट्स और म्यूजिक जेनरेट करने का फीचर इसे ओपनएआई के सोरा और रनवे एमएल जैसे टूल्स से अलग बनाता है। मिसाल के तौर पर, अगर आप लिखते हैं, “अल्बर्टा के जंगल में आग लगने की खबर एक न्यूज़ एंकर बता रहा है,” तो VEO-3 न सिर्फ़ न्यूज़ एंकर का वीडियो बनाएगा, बल्कि उसकी आवाज़, साउंड इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी जोड़ देगा। ये वीडियो 4K रेजोल्यूशन में बनते हैं, जो इन्हें बेहद रियलिस्टिक बनाता है। VEO-3 को गूगल के जेमिनी ऐप और फ्लो प्लेटफॉर्म के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्लो एक खास ऐप है, जिसे गूगल ने क्रिएटर्स के लिए बनाया है। इसमें आप वीडियो को और बेहतर तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। ये टूल मूड, टोन और कल्चरल सेटिंग्स को समझकर सिनेमैटिक वीडियो बनाता है। 2. सर्कल टू सर्च में AI मोड: स्क्रीन पर सर्कल करके सवाल पूछे गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर पहले से ही काफी पॉपुलर है और अब इसमें AI मोड जोड़ा गया है। इस फीचर से आप अपने फोन की स्क्रीन पर कुछ भी सर्कल करके उसके बारे में और सवाल पूछ सकते हैं। मान लीजिए, आपने किसी प्रोडक्ट को सर्कल किया, तो आप पूछ सकते हैं, “ये भारत में उपलब्ध है?” या “इसका कोई दूसरा ऑप्शन क्या है?” AI आपको रियल-टाइम में जवाब देगा। गेम खेलते वक्त अगर आप किसी लेवल पर अटक गए हैं, तो ये फीचर गेमिंग टिप्स भी दे सकता है। ये सब बिना ऐप स्विच किए हो जाएगा। 3. पिक्सल वॉच में जेमिनी AI अब पिक्सल वॉच 2 और 3 में जेमिनी AI का सपोर्ट मिलेगा, बशर्ते आपका वॉच Wear OS 4 या उससे ऊपर के वर्जन पर चल रहा हो। इसके जरिए आप अपनी कलाई से ही मैसेज भेज सकते हैं, ट्रैवल प्लान कर सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और अपने ईमेल समरी देख सकते हैं। यानी अब आपकी स्मार्टवॉच और भी स्मार्ट हो गई है। भारत के लिए खास क्या है? गूगल का ये अपडेट भारत के लिए खास इसलिए है क्योंकि सर्कल टू सर्च का AI मोड और Veo 3 जैसे फीचर्स अब भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, AI Pro सब्सक्रिप्शन के साथ आपको 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा, जो गूगल फोटोज, ड्राइव, डॉक्स और जीमेल में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, जेमिनी 2.5 Pro मॉडल और डीप रिसर्च जैसे फीचर्स भी इस पैकेज का हिस्सा हैं। सिर्फ पिक्सल 9 Pro यूजर्स के लिए है फ्री ये अपडेट पिक्सल 9 Pro यूजर्स के लिए है, लेकिन गूगल ने साफ नहीं किया कि पिक्सल 9 Pro XL और पिक्सल 9 Pro Fold यूजर्स को भी ये फ्री AI Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा या नहीं। जानकारों का मानना है कि इन डिवाइसेज को भी ये ऑफर मिल सकता है।
पिक्सल 9 प्रो यूजर्स को मिला फ्री जैमिनी-AI सब्सक्रिप्शन:वीडियो जेनरेशन टूल, 2TB मुफ्त स्टोरेज जैसे फीचर्स; आम यूजर्स के लिए प्रति माह ₹1,950 कीमत
