Site icon Raj Daily News

पिता ने श्रीदेवी से शादी की तो सबने बनाई दूरी:अंशुला कपूर बोलीं- लोग नहीं चाहते थे उनके बच्चे हमारे घर आएं और झगड़े का हिस्सा बनें

पॉपुलर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने साल 1996 में पत्नी मोना कपूर से तलाक लेकर उसी साल श्रीदेवी से शादी कर ली थी। अब बोनी कपूर और मोना कपूर की बेटी अंशुला ने बताया है कि पेरेंट्स के तलाक के चलते लोगों ने उनके घर आना-जाना बंद कर दिया था। क्योंकि बोनी कपूर और श्रीदेवी दोनों की उस दौर में काफी मशहूर थे तो उनके घर की सारी बातें पब्लिक तक पहुंचती थीं, ऐसे में उनके दोस्त दूर हो गए थे। वो सिर्फ पहली क्लास में थीं। रियलिटी शो द ट्रेटर में नजर आईं अंशुला कपूर ने हाल ही में नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में पेरेंट्स के सेपरेशन पर बात की है। उन्होंने कहा, ‘मैं फर्स्ट स्टैंडर्ड में थी। कुछ परिवार ऐसे थे, जो हमारी जिंदगी में जो हो रहा था उसमें पड़ना नहीं चाहते थे। वो नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे हमारे घर आएं और किसी तरह के झगड़े का हिस्सा बनें। अब मैं समझ सकती हूं कि हर पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव होते हैं।’ आगे अंशुला ने कहा, ’90 के दशक में आप स्कूल के बाद किसी दोस्त के घर जाएंगे, जहां आप समय बिताएं, अपना होमवर्क करें। आप इसी तरह अपने दोस्त बनाते हैं। मैं पहली क्लास में थी, लेकिन मुझे याद है कि जिस तरह मेरे क्लासमेट्स मेरे साथ बर्ताव कर रहे थे या उनके परिवार मेरे साथ बिहेव कर रहे थे, उसमें बहुत बड़ा बदलाव आया था। जैसे स्कूल पिक-अप और ड्रॉप। ये एक बहुत इमोशनल और कंफ्यूजिंग टाइम था, स्कूल का।’ बताते चलें बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना कपूर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं। साल 1996 में बोनी कपूर ने मोना से तलाक लेकर श्रीदेवी से शादी कर ली थी। इस शादी से उन्हें जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं। पिता की दूसरी शादी के चलते अर्जुन कपूर के भी उनसे रिश्ते बिगड़ गए थे। हालांकि समय के साथ उनकी सुलह हो चुकी है।

Exit mobile version