Site icon Raj Daily News

पिपराली पंचायत समिति की प्रधान हटाई गईं:बनारसी देवी को सौंपा प्रधान पद का चार्ज, पंचायती राज विभाग ने जारी किया आदेश

1000131660 1751358835 ziEShr

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने पंचायत समिति पिपराली (सीकर) में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। विभाग के आदेश अनुसार पंचायत समिति पिपराली की ग्राम पंचायत गोकुलपुरा के राजस्व गांव गोकुलपुरा और रामू का बास को नगर परिषद, सीकर में शामिल कर लिया गया है। इस फैसले के चलते पंचायत समिति के वार्ड नंबर 09 का पूरा क्षेत्र अब नगर परिषद का हिस्सा बन गया है। इसी के साथ, राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत समिति पिपराली की प्रधान मनभरी देवी को उनके पद से हटाया गया है, क्योंकि वे वार्ड नंबर 09 से निर्वाचित हुई थीं। विभाग ने इस रिक्त पद को भरने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर-17 की पंचायत समिति सदस्य बनारसी देवी को अग्रिम आदेशों तक पिपराली पंचायत समिति के प्रधान पद का चार्ज सौंपा है। यह आदेश उपायुक्त एवं उप शासन सचिव (प्रथम) इन्द्रजीत सिंह द्वारा सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद जारी किया गया है। इस बदलाव से क्षेत्र में प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियों पर असर पड़ने की संभावना है। बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर ने एक आदेश जारी कर गोकुलपुरा और रामू का बास को नगर परिषद, सीकर में शामिल करने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय ने पंचायत समिति पिपराली के वार्ड नंबर 09 की सीमा को पूरी तरह प्रभावित किया, जिसके चलते मनभरी देवी का प्रधान पद प्रभावित हुआ। वहीं, पंचायत समिति की नई प्रधान बनने में बाद बनारसी देवी के समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। अब बनारसी देवी के नेतृत्व में पंचायत समिति पिपराली के कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों और पंचायत समिति के सदस्यों की नजर अब नए प्रधान के कार्यकाल पर टिकी है।

Exit mobile version