whatsapp image 2025 07 03 at 102136 pm 1751600934 4jE9Aa

उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी ने जब्तशुदा हथियार पिस्टल व कारतूसों की खरीद-फरोख्त किससे की। साथ ही इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल है। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अपने विरोधी की हत्या करने वाला था आरोपी थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया- आरोपी मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद गिरोह बनाकर अवैध पिस्टल से अपने विरोधी की हत्या करने की फिराक में था। आरोपी गुजरात के साबरकांठा स्थित विजयनगर ​का रहने वाला है। अवैध पिस्टल और जिंदा कार​तूस अपने ​परिचित से खरीदी थी। आरोपी मोहम्मद ताहिर गिरोह बनाकर संगठित रूप से विरोधी की हत्या करने वाला था। इसी फिराक में वह नेला तालाब के पास घूम रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना अंजाम देने से पहले पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply