अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए भीलवाड़ा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में शनि महाराज चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति अंडर ब्रिज की ओर से आता हुआ नजर आया । पुलिस टीम को देखकर युवक घबरा गया और वापस मुड़कर भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय उर्फ संजू ( 37) पिता मांगीलाल माली निवासी माताजी रोड हमीरगढ़ बताया।तलाशी लेने पर इसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की इस युवक के पास पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने इस युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त की। गिरफ्तार युवक संजय के खिलाफ हमीरगढ़ थाने में अलग-अलग धाराओं में 6 मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस इस युवक से डिटेल पूछताछ में लगी है।