b8bcc5f7 a99f 47b9 ae1a d6516a0a9c50 1743505048 8CF2Rp

अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए भीलवाड़ा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में शनि महाराज चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति अंडर ब्रिज की ओर से आता हुआ नजर आया । पुलिस टीम को देखकर युवक घबरा गया और वापस मुड़कर भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय उर्फ संजू ( 37) पिता मांगीलाल माली निवासी माताजी रोड हमीरगढ़ बताया।तलाशी लेने पर इसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की इस युवक के पास पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने इस युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त की। गिरफ्तार युवक संजय के खिलाफ हमीरगढ़ थाने में अलग-अलग धाराओं में 6 मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस इस युवक से डिटेल पूछताछ में लगी है।

By

Leave a Reply