whatsapp image 2024 07 10 at 83541 pm 1720625352

जयपुर एसीबी की टीम ने आज पीएचईडी के एक बाबू को ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी बाबू रिश्वत की यह राशि ठेकेदार के जगतपुरा स्थित दुकान पर लेने के लिए पहुंच गया। जहां पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने बाबू हिमांशु को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की दूसरी टीम आरोपी बाबू के झोटवाड़ा स्थित निवास पर सर्च कर रही हैं। एडिशनल एसपी ललित शर्मा ने बताया कि पीएचईडी का ठेकेदार उनके पास आया था और कहा था की पीएचईडी का एक बाबू उनकी फाइल पास करने की एवज में पैसा मांग रहा हैं। ठेकेदार ने बताया कि वह पानी के कनेक्शन करने का काम किया करता है।प्रति कनेक्शन करने के लिए 100 रुपए बाबू को देने होते हैं। पैसा नहीं देने पर बाबू पिछले कई समय से परेशान कर रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया जिस पर स्थिति स्पष्ट हो गई जिस के बाद आज बाबू ने परिवादी को फोन कर के कहा कि वह रिश्वत की राशि लेने जगतपुरा आएगा। जिस पर एसीबी की टीम पहले से मौके पर मौजूद रही जिस समय बाबू ने पैसा लिया उस दौरान टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की दूसरी टीम बाबू हिमांशू के अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही हैं।

Leave a Reply