भास्कर न्यूज| किशनगंज रामगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। कई दिनों पूर्व बनकर तैयार हुए इस नए भवन को अब उद्घाटन का इंतजार है। पूर्व के खंडहर अस्पताल भवन में जगह के अभाव के कारण मरीज का पूर्ण रूप से इलाज नहीं हो पाता था। ऐसे में अब कस्बे के मांगरोल रोड पर करीब 2 करोड रुपए की लागत से बने अस्पताल के नए भवन में सभी सुविधाओं के साथ मरीज का समुचित इलाज हो सकेगा। रामगढ़ कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत हुए तकरीबन नौ वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी इसके नए भवन बनाने को लेकर किसी प्रकार की कोई राशि की विभागीय स्वीकृति नहीं हो पाई। जिसके चलते यह भवन अपने मौजूदा खंडहर स्थिति में ही संचालित हो रहा था। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा कई बार नए भवन बनाने को लेकर मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन तक भी दिए जा चुके थे। पूर्व खान एवं गोपालन मंत्री द्वारा प्रयास करके रामगढ़ अस्पताल के नए भवन के लिए तकरीबन दो करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई गई थी। इसके बाद करीब डेढ़ वर्ष की अवधि में यह अस्पताल भवन बनकर तैयार हो गया है। पुरानी अस्पताल के भवन से नए भवन में समानों को भी शिफ्ट किया जा रहा है। जल्द ही नए भवन का उद्घाटन होने पर यहां पर मरीजों को इलाज मिलना प्रारंभ होगा। रामगढ़ कस्बा निवास गुरुवचन भारती ने बताया कि रामगढ़ कस्बे का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गत कई वर्षों से दो कमरों के एएनएम भवन में ही संचालित हो रहा था। इस भवन में चिकित्सक कक्ष, वार्ड रूम, स्टोर रूम, दवा वितरण केंद्र आदि संचालित हो रहे थे। वही अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए मात्र दो ही बेड लगे हुए थे। ऐसे में दो से अधिक मरीजों के भर्ती होने पर या तो एक बेड पर दो दो या फिर नीचे जमीन पर लेट कर इलाज किया जा रहा था। वही कमरों के अभाव में चिकित्सकों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। वर्ष 2013 में हुआ था क्रमोन्नत रामगढ़ कस्बे का अस्पताल वर्ष 2013 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया था। वर्ष 2013 के बाद से ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों द्वारा लगातार अस्पताल के लिए नया भवन बनाए जाने की मांग की जाती रही है। इससे पूर्व रामगढ़ कस्बे में उप स्वास्थ्य केंद्र दो कमरों में ही संचालित हो रहा था। नए भवन के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को अच्छे और सुलभ इलाज के लिए उम्मीद जगी है। ^रामगढ़ अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। नए भवन में अस्पताल संचालित करने को लेकर सीएमएचओ को भी अवगत करवाया जा चुका है। जल्द ही उद्घाटन करवाकर मरीजों का इलाज शुरू करवाया जाएगा। – डॉ. निशांत सैनी, बीसीएमएचओ