Site icon Raj Daily News

पीएनबी कर्मचारियों का प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन:एक दिवसीय हड़ताल 16 जुलाई को, आगमन ऐप और क्यूआर कोड वापस लेने की मांग

512adafa bbb5 41a5 9815 ec3d7c2356ec1751287633743 1751288341 dcs3wX

पंजाब नेशनल बैंक के उच्च प्रबंधन की कथित मनमानी और दमनकारी नीतियों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने सोमवार शाम को जिला मुख्यालय स्थित मंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मंडल प्रमुख को ज्ञापन प्रस्तुत कर आगमन ऐप रद्द करने, क्यूआर कोड, फीड बैक को वापस लेने, व्यवसाय वृद्धि और ग्राहक सेवा के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद करने की मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के उच्च प्रबंधन की ओर से द्विपक्षीय वार्ता को दरकिनार कर, द्विपक्षीय समझौते की सेवा शर्तों को एकतरफा कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी रूप से परिवर्तित करने व अनुशासनात्मक कार्रवाई को प्रधान कार्यालय स्तर पर करने सम्बन्धी कर्मचारी विरोधी नीतियों को थोपने का कार्य किया जा रहा है। इसके विरोध में मंडल कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है। आगामी 11 जुलाई को भी मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। 7 जुलाई को अंचल कार्यालय, जयपुर के समक्ष प्रदर्शन कर मांगों का समर्थन किया जाएगा। राजस्थान राज्य में कार्यरत यूनियन के सदस्य 16 जुलाई को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाएंगे। यदि प्रबंधन ने अपना अड़ियल रवैया नहीं छोड़ा तो सघन आंदोलन करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।

Exit mobile version